Sunday, 31 December 2017

एक और साल का अंत। मन में उठ रहे भाव अनंत।


क्या लिखूँ
क्या रहने दूँ
इज़हार करूँ 
यां भावों का अपहरण कर लूँ 
तमाम विचार। तमाम सरकार
लुका-छुपी खेल रहा सरोकार। 

ख्वाहिशें कम थीं
बरकतें ज्यादा
आसपास माहौल था संगीन 
पर मैं रही रंगीन ज्यादा।
मुट्ठियों को था कस लिया
पर जिसे नहीं ठहरना था 
वो फिसल ही गया...

कभी सुकून बरसा 
तो कभी मन सुकून के खातिर तरसा
खूब मुस्काए लब। आँखें बरसी मंद 
हसीन वक़्त के पल होते हैं चंद.... 
एक और साल का अंत
मन में उठ रहे भाव अनंत। 



Friday, 10 November 2017

एक शहर ऐसा भी जो अक्सर वीरान रहता है।


एक शहर ऐसा भी जो अक्सर वीरान रहता है
सबको महफूज़ कर
खुद सुनसान रहता है।

गली-नुक्कड़ों पर
भीड़भाड़ वाले चौराहों पर
अक्सर थम-सा जाता है
ये मोहब्बत है 
या तोहफे में मिली खलिश
सिर्फ वही जानता है...

चलता है , भागता है
जंजीरों में जकड़ा-सा
कभी-कभी रेंगता है
दर्द-ए-महक का कहीं
किसे इल्म न हो जाए,
इत्र छिड़क घूमता है.....

एक शहर ऐसा भी
जो अक्सर वीरान रहता है.... 



Sunday, 29 October 2017

कुछ गुजरा अभी..... जाना पहचाना सा लगा...






कुछ गुजरा अभी..... 
जाना पहचाना सा लगा... 
महक भी वही थी.. 
खनक भी वही थी..
जाने के बाद की
मायूसी भी वही थी...
शायद कोई पुराना किस्सा था,
यां मेरा ही कोई हिस्सा था..... 

सोचा रोक लूँ उसे... 
जो सवाल उस वक़्त 
नहीं पूछ सकी,
आज मांग लूँ
वो जवाब सारे...
पर चले जाने दिया उसे...
रोक लिया मैंने 
वही दर्द , वही मायूसी।  

Monday, 2 October 2017

मेरा फ़ोन मुझसे बहुत स्नेह करता है




हाथों से चिपका,
उँगलियों से लिपटा
रहता है,
मेरा फ़ोन मुझसे बहुत स्नेह करता है।

मेरा चेतन मन,
मेरा अचेतन मष्तिष्क,
पल-पल उसमें लीन,
रहता है,
मेरा फ़ोन मुझसे बहुत स्नेह करता है।

कभी वाचाल,
कभी मूक,
तो कभी भंगिमाओं से,
वार्तालाप करता है,
मेरा फ़ोन मुझसे बहुत स्नेह करता है।

जब-जब ये,
दो पल की बाकी सांसें लेता है,
मेरा दिल बेचैन हो उठता है,
मोहब्बत है आखिर,
उसमें तो ऐसा ही होता है,
मेरा फ़ोन मुझसे बहुत स्नेह करता है।

Sunday, 18 June 2017

आवाज़ तो नहीं हुई, पर हाँ कुछ तो टूटा है

आवाज़ तो नहीं हुई,
पर हाँ कुछ तो टूटा है,
हाथ की लकीरें तो नहीं मिटीं,
पर जरूर कुछ छूटा है। 

हर चीज़ अपनी जगह पर है,
पर लगता है किसी ने कुछ लूटा है,
पानी का सैलाब-सा आया है,
शायद कोई पुराना घड़ा आज फूटा है। 

आँखें नम पर लबों पर हंसी है,
बेशक कोई रिश्ता रूठा है,
सबकुछ समेटने की चाह थी,
कमबख्त ये वक़्त बहुत झूठा है।

रास्तें वही, मंजिल भी पुरानी है,
पर हमकदम आज भटका है,

चोट लगे तब मलहम नहीं है,
जब मलहम पास तब चोट नहीं है,
ये सिलसिला भी बड़ा ही अनूठा है। 

Tuesday, 30 May 2017

Everyone is here for a certain time.

Everyone is here for a certain time

30th May,2016. Terrible morning it was. Though a year has been passed, but whenever I build up courage to look back on that day, I break down. I am recalling that day by keeping in mind to write down feelings once and for all may help me emotionally.

The Sun had started to rise. I was asleep. My phone rang and I woke up with a throbbing heart. I had a strong intuition that this odd time call would have news as same as olden days' telegram. I picked up the call with a silent pray. On the other side, there was my cousin Vishal. We exchanged only a few words with each other and then I ended up the call by saying 'Waheguru' only. My phone clock was ticking quarter to six. I remember every single voice modulation of that call till date. He informed me that my cousin (his elder brother) Khushal had met with a road accident last night and he was no more. I kept the tear off the eyelids, didn't shed it and lay again on the bed. I was praying that this call must be nightmare. But with the each passing hour, it became unbelievable truth. After accepting it, I wept aloud and wail continues since then. It is said,"Har kisi ko ek na ek din jana hai", but it was too early..........! I often recall his master talks, his laugh and the time which was fabulous because of his presence only. I always wish I could talk to him once, just for a once! An incredible person, noone can deny this. This line suits him the most, "Behti hawa sa tha vo..., yaar hamara tha vo...,kahan gaya use dhoondho.....". He will be missed always for sure. His facebook timeline shows a bit how much he was being missed by his friends. 

After his unexpected departure, I have lost faith in life, promises, dreams, long term relationships and so on. I must say...

  •  Don't get immersed so much in securing your future rather invest your time and money in loving your dear ones, hangouts, horse laughs and the things what you are keeping aside for future.
  • Don't be too late to express how much you admire someone as time flies without any flicker.
  • Most important, believe in the fact that everyone is here for a certain time.

Saturday, 8 April 2017

मैं एक परिंदा..पिंजरेनुमा मेरे ख्याल

मैं एक परिंदा,
पिंजरेनुमा मेरे ख्याल।

ख्याल ?, कैसा ख्याल ?, किसका ख्याल ?

ख्याल मध्यमवर्गीय परिवार की उपेक्षा का,
ख्याल समाज के 'अपनेपन रूपी कटाक्ष' का,

ख्याल करीबियों की भीनी खुश्बू का,
ख्याल परायों की नुक्ताचीनी का,

ख्याल चंद बीघा जमीन के सुकून का,
ख्याल अवसरों के आसमान का,

ख्याल 'ख्यालों की भूल' का,
ख्याल राहों में बिखरे शूल का,

ख्याल। .... ख्याल। ..... सिर्फ ख्याल। .....

मैं एक परिंदा,
पिंजरेनुमा मेरे ख्याल। 

बदला है तुम्हारा मन क्या?

तारीख बदली है साल बदला है पर बदला है तुम्हारा मन क्या? है जश्न चारों ओर उमंग का न बूझे छोर पर क्या खोज पाए हो अपने मन की डोर? फैला है चहुँओर...