अंडररेटेड काम
ओवररेटेड सम्मान
कुछ और कर पाने में रहे नाकाम
इसलिए बन गए
शिक्षक राम
यही लगता है न तुम्हें?
तो सुनो,
ये शिक्षक ही
ओवररेटेड जॉब्स का
आधार है,
सबको समान समझा जाए
इसका पैरोकार है,
इसकी गरिमा समझना
इतना ना आसान है,
सिर्फ शिक्षक दिवस को ही जान पाओगे
कि हरेक शिक्षक कितना महान है।
No comments:
Post a Comment